धारूहेड़ा: सुनील चौहान। यूरो इंटरनेशनल स्कूल में अंतर सदनीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ देकर ऐसा समां बाँधा कि दर्शक उन्हें अपलक देखते रहे। राजस्थानी, हरयाणवी, गुजराती व पंजाबी लोक नृत्यों ने अपनी एक अलग ही छवि प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्लेडिएटर सदन के विद्यार्थियों ने ‘कन्या भ्रूण हत्या’ जैसी ज्वलंत समस्या की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस आयु में ऐसा प्रदर्शन प्रशंसनीय है।विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू दुबे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रोत्साहित किया तथा उनके प्रदशर्न की भूरी – भूरी प्रशंसा की।