सडक पर पानी छोडने वालों पर होगी कार्रवाई, जनस्वास्थ्य विभाग ने करवाई मुनादी
धारूहेडा: सुनील चौहान। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से औद्योगिक कस्बे में लोगों को जल्द से जल्द सीवरेज कनेक्शन करवाने की मुनादी करवाई गई । मुनादी के साथ साथ यह चेतावनी भी दी जा रही है कि जिन घरो का पानी सडक पर बहता मिला तो उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी। जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ नंदलाल ने बताया कि सरकार की ओर से हर गली में सीवरेज व पानी आपूर्ति की लाईन बिछाई हुई है ताकि हर घर को पानी मिल सके। औद्योगिक कस्बे में तीस फीसदी लोगों ने अभी तक सीवरेज कनेक्शन नहीं लिया है। जिसके चलते उनके घरो का टायलेट का पानी सडक पर बह रहा है। जिससे न केवल गलियों में जलभराव हो रहा है। जलभराव का रोकने के लिए हर मकान मालिक को सीवरेज कनेक्शन लेना अनिवार्य है। विभाग की ओर से मुनादी करवाई गई कि आन लाईन सीवरजे कनेक्शन करवा ले। अगर किसी मकान का पानी गलियों में बहता मिला तो कानूनन कार्रवाई होगी।