धारूहेडा: सुनील चौहान। शहीद भगत सिंह यादगार कमेटी लखीमपुर खीरी, यूपी में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा व गुंडों तत्वों द्वारा आंदोलनरत किसानों की वीभत्स हत्या तथा हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आंदोलनकारी किसान का सिर फोड़ने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को लट्ठ उठाने के बयान की कड़ी निंदा की है। कमेटी के अध्यक्ष सोशल एक्टिविस्ट कामरेड़ रमेश चंद्र एडवोकेट तथा सचिव राकेश सैनी ने कहा कि जिस तरह से मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा ने पीछे से गाड़ी द्वारा किसानों को कुचल दिया और पांच किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई।यह बहुत ही वीभत्स व निन्दनीय है। प्रधान मंत्री जी लखनऊ में अमृत महोत्सव मना रहे हैं, बगल में उन्हीं के दरबार के मंत्री हत्याकांड को अंजाम दे रहे हैं और वजीर ए आजम चुप है। यह कैसी व्यवस्था है। यह हत्याकांड केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा द्वारा 10 दिन पहले किसानों को सबक सिखाने के बयान का ही परिणाम है। यदि प्रधानमंत्री जी उसी वक्त मन्त्री के खिलाफ एक्शन लेते तो यह हत्याकांड नहीं होता। अभी तक प्रधानमंत्री जी ने अपने दरबारी मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा तक नहीं लिया है। हत्यारों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।