धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के सेक्टर छह स्थित सामुदायिक केंद्र में वेक्सीनेशन शिविर लगाया गया। शिविर में 147 लोगों ने टीका लगवाया। डा नीतू ने कहा कि प्रत्येक नागरिक कोरोना से बचने के लिए टीका अवश्य लगवाएं और प्रशासन व सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन भी करें। उन्होने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कैंप लगाकर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। केंप में 147 लोगों ने दूसरी डोज का टीकाकरण करवाया। सेक्टरवासियो ने कैंप लगाकर वैक्सीनेशन करवाने के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया। इस मौके पर बाबूलाल लांबा, डीके शर्मा, त्रिलोक धारीवाल, कमलेश देवी, प्रेम लोधी, आत्माराम, उपेंद्र यादव, जीतू आदि मौजूद रहे।