विश्वविद्यालयों की स्वायत्ता के विरोध में प्रदर्शन कर इनसो ने फूंका पुतला

धारूहेडा: सुनील चौहान। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मे इनसो छात्र संगठन ने विश्वविद्यालयो की स्वायत्ता पर सरकार के आदेश के विरोध में प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। इतना ही विद्यार्थियो को विवि का गेट बंद कर रोष जाहिर किया। यूनिवर्सिटी अध्यक्ष रवि मसीत ने कहा कि ये निर्णय बिलकुल विश्वविद्यालयो के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा की ये विश्वविद्यालयो की स्वायत्ता पर सीधा सरकार का प्रहार है। सरकार विश्वविद्यालयो को इस आदेश से अपने काबू में करना चाहती है। ऐसे आदेशों से विश्वविद्यालयो की स्वायत्ता कैसे बरकरार रहेगी। उन्होने कहा कि अगर सरकार ने ये निर्णय लागू किया तो इनसो छात्र सड़कों पर उतरेगा। ये आदेश हर हाल में सरकार को वापिस लेना पड़ेगा। महासचिव युगल ने भी कहा की ये निर्णय सरकार की गलत मंशा को जाहिर करता है।
सरकार का शिक्षण संस्थानों पर नियंत्रण राजनीतिकरण को वहा बढ़ाया देना है। इस मौके पर
रोबिन जोनवास ,साहिल लांबा, सौरभ, मंजीत मुरलीपुर, आशीष,मनीष, रोहित,अंकित ,राहुल, तनिष, मोहित, नीतीश, मनजीत, सोनू, राकेश, मनीष आदि मौजुद रहे।