धारूहेडा: सुनील चौहान। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की अनदेखी के चलते गढी अलावलुर में बिना पानी के कनेक्शन के बावूजद पानी का बिल भेज दिया गया है। गढी अलावलपुर निवासी राकेश कुमार राजाराम ने बताया कि उन्होने पानी का कनेक्शन नहीं लिया हुआ है, इसके वावजूद उसके मोबाइल पर 680 का बिल भेज दिया गया है। बिना कनेक्शन बिल आने से राकेश की नींद उड गई। जनस्वास्थ्य विभाग के जेई दलबीर ने बताया कि अमृत योजना के तहत गढी अलावलपुर में पेयजलापूर्ति कनेक्शन किए हुए है। अगर बिना कनेक्शन बिल आया तो उपभोक्ता रेवाडी कार्यालय में संपर्क करके इस बिल को हटवा सकता है। गढी अलावलपुर के बिल रेवाडी से भेजे जाते है।