धारूहेडा: विपुल गार्डन सोसाइटी में समस्याओं के समाधान करवाने के लिये जागरूकता सद्भवना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैलाश चंद अधिवक्ता ने सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होने कहाकि हाल ही में हरियाणा सरकार ने विधवा महिलाओ के रोजगार हेतु ऋण देने की योजना शुरू की है जिसके तहत विधवा महिलाओ को दिया जा रहा है।
Ludhiana court blast: बड़ा खुलासा, पंजाब पुलिस के बर्खास्त सिपाही ने किया था विस्फोट
बैंक ऋण के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रूप में की जायेगी। जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये व अवधि 3 वर्ष होगी। ये ऋण सिलाई, कढ़ाई, बुटीक, ऑटो, ई रिक्शा, मसाला, आचार, इकाइयां, खाद्य प्रसंस्करण, बेकरी, रेडिमेट गारमेंट्स आदि के लिये ऋण देने से पूर्व प्रशिक्षण भी दिया जाता है,
अधिवक्ता ने बताया कि आज हमारे देश मे वर्ध जनों के सम्मान हेतु उनको काफी अधिकारी दिए गए हैं कि अगर बच्चे अपने वर्ध माँ बाप की सेवा नही करते हैं तो पूर्वजो की सम्पति में बच्चो का कोई हक नही है बल्कि बुजुर्ग अपने बच्चो से प्रत्येक माह 10,000/- मासिक खर्च भरण पोषण के ले सकते है, !
इस मौके पर आरडब्लूए के प्रधान कंवर सिंह यादव, सचिव जय प्रकाश बेनीवाल, नरेश यादव, राहुल, ज्योति, भजनलाल आदि मौजूद रहे।