धारूहेडा: सुनील चौहान। सुरक्षा नियमों की पालना को लेकर निगम कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक्सईन जितेंद्र सिंह ढूल ने कर्मचारियों को में सुरक्षा, सावधानियां, सुरक्षा नियम, आग और आग की दुर्घटनायें व प्राथमिक चिकित्सा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित रहना ही सुरक्षा है । कार्य करते समय प्रत्येक कर्मचारी को अपने बचाव का ध्यान रखना चाहिए । ”सावधानी हटी और दुर्घटना हुई” इसे प्रत्येक श्रमिक को सदैव याद रखना चाहिए । एक छोटी सी असावधानों बहुत बड़ा दुर्घटना का कारण बन सकती है । कभी-कभी कर्मचारी की जान का खतरा भी हो जाता है । सुरक्षा एक क्रिया है जो हमारी सभी क्रियाओं को ऐसे व्यवस्थित और नियंत्रित करती है कि न तो स्वयं दुर्घटना के शिकार होते हैं और न ही अन्य लोग इससे प्रभावित होते हैं। उन्होंने बताय कि कार्य करते समय लापरवाही, अज्ञानता व कार्य में अधिक आत्मविश्वास भी हादसे का कारण बन सकता है। उन्होने सुरक्षा उपकरणों का नियमित उपयोग में लाने की अपील की। इस मौके पर एडीओ अवधेश कुमार सिंह, जेई जोगेंद्र सिंह, तेजपाल शेखावत, सुगम पाल, संजय सैनी, पवन कुमार, जयसिंह, राजसिंह, रिंकू आदि मौजूद रहे।