धारूहेडा: सुनील चौहान। सीआइ धारूहेडा ने वार्ड 6 स्थित बंद मकान से करीब 139 बोतल शराब जब्त की हैं मकान वर्तमान पार्षद का बताया गया है। सीआइए धारूहेडा को मुखबीर से सूचना मिली थी वार्ड 6 में नानक पुत्र मातादीन के मकान मे अवैध शराब रखी है। सूचना पाकर सीआइए धारूहेडा से चंद्रशेखर व कृषण कुमार मौके पर पहुंचे। मकान को बदं होने पर पुलिस ने आस पास के लोगो ने मकान के बारे मे पूछताछ की। पुलिस पडोस से मौजूद महेन्द्र सिंह पुत्र जगमाल निवासी वार्ड़ नम्बर 06 धारुहेड़ा, उमेद पुत्र शम्भू निवासी वार्ड़ न. 06 भीम बस्ती धारुहेड़ा वा हिमान्शू पुत्र सुबे सिंह वार्ड़ के सामाने मकान के रोशन से शराब की पेटिया दिखाई। इन तीनों की मौजूदगी मे जब पुलिस ने मकान का ताला तोडा एक कमरे में देशी शराब मार्का रसीला संतरा की 30 बोतल व 272 पव्वे ( कुल 98 बोतल ) , अंग्रेजी शराब मार्का आँफिसर च्वाईस ब्लू 8 बोतल, 20 अध्धा, 36 पव्वा ( कुल बोतल 27) व अंग्रेजी शराब मार्का राँयल स्टेग कुल 20 अध्धा (जो कुल बोतल 10 ) कमरा से बरामद हुई तथा दूसरे कमरे मे रोशन दान से देखने पर अन्दर ड़ी फ्रीज रखा हुआ दिखाई दिया जो दूसरे कमरे का ताला उपरोक्त मौजजीन की हाजरी मे तोड़कर ड़ी फ्रीज खोलकर चेक किया तो उसमे कुल 4 बोतल बीयर मार्का किंग फिशर बरामद हुई । पुलिस ने शराब जबत कर नानक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर वार्ड 6 पार्षद नानक ने बताया कि उसने मकान को किराये पर दिया हुआ है, जिसका अदालत से किरायनामा भी लिखवाया हुआ है। उसे नहीं पता की कब पुलिस ने उसके मकान से शराब जब्त की है।