लापरवाही ने छीनी जिंदगी: सड़क पर कीचड़ के कारण बाइक फिसलने से गिरे युवक, टैंकर की चपेट में आने से एक की मौत

रेवाडी: सुनील चौहान। बावल रोड पर करनावास गांव के निकट सोमवार दोपहर को सड़क पर आने वाले दूषित पानी की वजह से बनी कीचड़ से बाइक फिसल गई। बाइक फिसलने के बाद पीछे से आ रहे तेल के टैंकर चालक ने उस पर सवार दो युवकों को कुचल दिया।
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। मृतक युवक जिला अलवर के थाना कोटकासिम के गांव बीलाहेड़ी की ढाणी निवासी 21 वर्षीय लोहित प्रकाश यादव था जबकि घायल युवक जिला के खोल क्षेत्र के गांव धवाना निवासी अश्विनी है।
मॉडल टाउन थाना पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई संजय शर्मा ने बताया कि कोटकासिम के गांव बीलाहेड़ी की ढाणी निवासी लोहित प्रकाश और धवाना निवासी अश्विनी दोनों दोपहर के समय बाइक पर सवार होकर रेवाड़ी से बावल जा रहे थे। जब दोनों करनावास के समीप पहुंचे तो वहां सड़क पर आने वाले दूषित पानी की वजह से उन्होंने बाइक की रफ्तार कम करने का प्रयास किया तो वह फिसल गई।

बाइक फिसलने के बाद उनके पीछे चल रहे तेल के टैंकर की चपेट में आ गए। टैंकर से कुचले जाने के कारण लोहित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अश्वनी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से मृतक के शव को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जबकि अश्वनी को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने घटना के संबंध मंे अज्ञात टैंकर चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है।

कोचिंग सेंटर के लिए देखने जा रहे थे लोकेशन : पुलिस ने बताया कि लोहित प्रकाश बावल के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाता था और वह अपने साथी के साथ बावल में कोचिंग संस्थान खोलना चाह रहा था। इसी के लिए दोनों सोमवार दोपहर को बावल में जा रहे थे लेकिन इसी बीच यह हादसा हो गया। लोहित प्रकाश के पिता ओमप्रकाश सेना से रिटायर्ड हैं और इस समय बावल की एक कंपनी में काम करते हैं। इसके अलावा उनके बड़े भाई भी सेना में सेवारत है। घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके पिता के साथ परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

रोष…अफसरों को शिकायत की थी, किसी ने नहीं सुनी
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव का नाला ओवरफ्लो होने के कारण दूषित पानी सड़क पर आ रहा था। ऐसे में सड़कें बड़े हिस्से पर कीचड़ की वजह से फिसलन बनी हुई है। इसी फिसलन के कारण बाइक फिसलने से यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बाबत अधिकारियों को शिकायत किए जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया गया है।

ढीठ हो चुका सिस्टम इस मौत का है जिम्मेदार…
नियमानुसार सड़क पर नालियों का पानी नहीं छोड़ा जा सकता। पहली बात तो यह कि पानी में सड़कें जल्दी टूटती हैं। दूसरा, हादसों का हमेशा खतरा बना रहता है। बावल रोड पर भी ऐसा ही हुआ। बड़ा सवाल ये उठता है कि शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं किया गया, आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन है? ग्रामीणों का कहना है कि ढीठ सिस्टम ने जिंदगी छीनी है। परिवार के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।