लघु उद्योग व समारोह स्थल सचांलकों को कूडा निपटान को लेकर किया जागरूक

धारूहेडा: सुनील चौहान। गीला व सूखे कूडे के निपटान के प्रति जागरूक करने व अलग कूडा एकत्रित करने के लिए लघु उद्योग, समारोह स्थल संचालको की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सफाई निरीक्षक सतेंद्र यादव ने बताया कि गीला कूडा व सूखे कुडे के एकत्रित करने के लिए न केवल जागरूक किया तथा चेतावनी भी दी अगर कूडा मिक्स मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

npa meetingउन्होने कुडा निपटान के लिए गीले व सूखे के लिए अलग अलग डस्टबीन रखे ता​कि कूडा मिक्स नहीं हो। अक्सर देखा जा रहा है कि कंपनी व समारोह स्थल पर कूडा मिक्स करने बाहर डाल दिया जाता है। ऐसे में कूडे को उठाने मे सफाई कर्मचारियो का परेशानी झेलनी पड रही है। उन्होंने बताया कि कुडा निपटान के लिए नपा की ओर से जगह जगह जागरूक बोर्ड भी लगाए हुए है, इसके बाजवूद कूडे का मिक्स किया जा रहा है।