रेवाडी: सुनील चौहान। राष्ट्रीय प्रतिभा विकास डीएसट्रस्ट के सौजन्य से रविवार, दिनांक 15 अगस्त को संस्था के स्थापना दिवस और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा लेवल -1( कक्षा दसवीं तक ) ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा तथा मंच की स्थापना दिवस पर ही प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। संचालक व अध्यक्ष सतबीर सिंह देहरान ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम दस प्रतियोगियों को विशेष पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा और आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली बच्चों का प्रतिभा विकास मंच की तरफ से सहयोग भी किया जाएगा।
बाकी सभी उत्तीर्ण प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। संस्था के पदाधिकारी अशोक किराड़ जी ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को अभी से भविष्य के लिए तैयार करना है। उनका आधार मजबूत करना है। उनमें आत्मविश्वास की भावना को जगाना है ताकि वह अपने आपको किसी से कमतर न समझें। वे जीवन में एक अच्छे मुकाम तक पहुंच पाएं। अपना, अपने परिवार व देश का नाम रोशन कर पाएं। रेवाड़ी क्षेत्र से संस्था के पदाधिकारी राजेश खनगवाल व कार्यालय सचिव विजय रमेश धलोड ने बताया कि इस परीक्षा में हिंदी व्याकरण, इंग्लिश ग्रामर, गणित, तर्कशक्ति और सामान्य ज्ञान के प्रशन शमिल होगें। इस परीक्षा में प्रतियोगियों से 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न का एक अंक का होगा तथा नकारात्मक अंकन नहीं होगी परीक्षा दिन रविवार, दिनांक 15 अगस्त, 2021 को सांयकाल 04:50 ( P.M. ) बजे से लेकर 06:30 ( P.M. ) बजे तक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर संदीप क्वांली, राजकुमार गोलिया आदि सभी सदस्यों का इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पूरा सहयोग रहेगा।