मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

राम के राजतिलक के साथ हुआ रामलीला का समापन, पारितोषण वितरित कर बढाया कलाकारों का हौंसला

On: October 17, 2021 12:46 PM
Follow Us:

रेवाडी: सुनील चौहान। श्री शिव रामलीला समिति द्वारा रामलीला के 11वें व अंतिम दिन की रामलीला में भगवान राम चंद्र के राजतिलक का दृश्य दिखाया गया तथा कलाकारों को पारितोषण वितरित कर उनका हौंसला भी बढाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए श्री शिव रामलीला समिति के महासचिव दीपक मंगला अध्यक्ष रेवाड़ी मण्डल भाजपा ने बताया कि रामलीला के 11वें व अंतिम दिन की रामलीला में भगवान राम चंद्र के राजतिलक का दृश्य दिखाया गया तथा विधिवत पूजन कर राजतिलक किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन पार्षद एडवोकेट भूपेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया तथा मीडिया का कार्य एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने किया। लीला का शुभारंभ रामकिशन भालखी वाले ने रिबन काटकर किया। मुख्यातिथि ने राजतिलक की पूजा में भी विधिवत भाग लिया। उन्होने बताया कि श्री शिव रामलीला समिति अनाज मण्डी द्वारा बेहद पुण्य का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि हमारे देश में अब रामलीला की संस्कृति का पतन होने लगा है और ऐसे में यह समिति इस लीला के माध्यम से न केवल हमारी आने वाली पीढी में संस्कार डाल रही है बल्कि हमारी संस्कृति को भी बचाए रख रही है। उन्होने कहा कि वे भाग्यशाली है कि उन्हें इस इस लीला में पहुंचकर राजतिलक में भाग लेने का मौका मिला।

यह भी पढ़ें  Haryana news: शिक्षा विभाग की बडी पहल: अब सरकारी स्कूल के विद्यार्थियो को जारी होगें आई कार्ड

 

Ramleela News 17 10 2021 Photo 1
वहीं समिति के प्रधान अजय मितल ने कहा कि संस्था के द्वारा प्रतिदिन मंच से जब तक रामलीला का मंचन हुआ किसी न किसी अच्छी चीज की शपथ दिलाई गई। उन्होने बताया कि समिति का प्रयास रहता है कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार दे साथ ही शपथ के माध्यम से लोगों को भी जागरूक करे। इस अवसर पर मुख्य संरक्षण नरेश मितल, उपप्रधान राजेश अग्रवाल, हरकेश यादव, राकेश कुमार, स्टेज इंचार्ज अनिल अग्रवाल, कान्ता अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, अलका माकोल, मनोज यादव, गिरिश सिंघला, डा0 आत्मप्रकाश, प्रभा बरेजा की विशेष उपस्थिति रही।
रामलीला में राम आशीष शर्मा, लक्ष्मण नवीन लखेरा, सीता प्रदीप शर्मा, सुग्रीव दुष्यंत मुदगिल, हनुमान विपिन अग्रवाल, गुरू वशिष्ठ डा0 श्याम बिहारी, विभिषण बीडी अग्रवाल, भरत मुकेश चावरिया व शत्रुघन नरेंद्र रामपुरा की मुख्य भूमिका रही।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा के सीएम ने खोला सौगातों का पिटारा, योग दिवस पर की ये बड़ी घोषणाएं, देखें पूरी खबर

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now