रात को भिवाडी पैराफेरी मार्ग स्थित कंपनी से की थी बैट्री चोरी, सुबह ले जाते समय धरा गया

रात को खरखडा से सोलर लाईट की 19 बेट्री चोरी
धारूहेडा: सुनील चौहान। कापडीवास भिवाडी पैराफेरी मार्ग स्थित एक कंपनी से बैट्री चोरी करके ले जाते हुए चोर को कंपनी मालिक ने रंगे हाथ काबू करके पुलिस के हवाले के लिए कर दिया है। आरोपित की पहचान बिहार के धरमपुर निवासी पशुपति के रूप में हुई है। थाना सेक्टर छह पुलिस दी शिकायत में गुरुग्राम के गांव जमालपुर निवासी अजीत कुमार ने बताया कि कापडीवास भिवाडी पैराफैरी मार्ग स्थित पर स्ट्रीट टाईल बनाने की कंपनी लगाई हुई है। उसकी कंपनी से बैट्री चोरी हो गई थी। वह कार से कंपनी की ओर आ रहा था कि एक युवक कंधे पर बैट्री लेकर पैदल जा रहा था। जब उसको शक हुआ कि यह उसकी बैट्री है तो उसने युवक को रोक कर पूछताछ की तब वह कोई जबाव नही दे पाया। अजीत सिंह ने सेक्टर छह पुलिस को दी इस बावत सूचना दी। जांच अधिकारी हवलदार राजेश कुमार ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया था। आरोपित ने कबूल किया है कि उसने इसी कंपनी से बैट्री चोरी की थी। आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे भोंडसी जेल भेज दिया है।

खरखडा से सोलर लाईट की19 बेट्री चोरी
धारूहेडा: कस्बे में चोरियो पर अंकुश नही लग रहा है। एक बार फिर चोर गांव खरखडा से सोलर लाईट की 19 बेट्री चोरी कर ले गए। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में धारूहेडा के पंचायत एवं विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायत की ओर गलियो में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाईटे लगाई है। चोर रात को 19 बैट्री चोरी कर ले गए। सुबह ग्रामीणों न इसकी सूचना ग्राम सचिव को दी। ग्राम सचिव ने जब गांव जाकर चैक किया तो 19 बैट्री गायब मिली। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।