राजस्थान की दादागिरी: एनजीटी के आदेश के बावजूद धडल्ले से छोडा जा रहा दूषित एवं रसायन युक्त पानी

 

रोज आ रहे पानी को लेकर सेक्टरवासी कालोनियो में पलायन की ओर

धारूहेडा: एनजीटी के आदेश भी अलवर प्रशासन के लिए हवाई सिद्ध हो रहे है। बार बार चेतावनी देने, जुर्माना लगाने के बावजूद भिवाडी से धारूहेडा मे धडल्ले से पानी छोडा जा रहा है। एक ओर रातभर हुई बारिश वहीं राजस्थान का पानी सेक्टरवासियो की लिए नासूर बन गया। रात को कई घरों में पानी घुस गया, वहीं रातभर लोग सो नहीं पाए। सडको व गलियो पानी से लंबालब भरी हुई है। सुबह नपा सचिव अनिल कुमार टीम के साथ पहुंचे तथा पानी को ओद्योगिक क्षेत्र की ओर उायवर्ट करवाया।

Covid update rewari : रविवार को मिले 47 नए संक्रमित, रेवाडी में आकडा 168 हुआ पार

राजस्थान से दूषित पानी हरियाणा में जाने का मामला पांच साल से एनजीटी में चल रहा है। एनजीटी ने राजस्थान के विभागों पर करीब 32 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से राजस्थान से आ रहे दूषित पानी को लेकर एनजीटी शिकायत दी थी, शिकायत पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने रीको भिवाड़ी और जल प्रदूषण निवारण ट्रस्ट को दूषित पानी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा था। जिससे मालपुरा, गढी अलावलुर व औद्योगिक क्षेत्र की 50 एकड़ से ज्यादा जमीन पर गंदा पानी जमा हो गया है।

खुशखबरी: देश में खुलेगे 100 नए सैनिक स्कूल , रेजांगला शौर्य समिति ने किया स्वागत

यहां तक की सेक्टर छह व चार में गंदे पानी के तालाब बन गए हैं। रात को आई बारिश के साथ राजस्थान से अथाह पानी धारूहेउा में पहुंच रहा है। रातभर पार्षद व नपा टीम जेसीबी लेकर दीवार बनाने में लगे रहे। इस बाबत पार्षद डीके शर्मा अलवर के डीएम को मेल के माध्यम से पानी की फोटो व वीडियो शेयर की है, लेकिन सुनवाई नहीं हैं।

अधिकारियो के जाते भी दोबारा से सज गया संडे बाजार… दुकानदारो को कोई खौफ नहीं


पहुंचा प्रशासन: सेक्टरो में पानी धुसने की सूचना पर नपा सचिव अनिल कुमार, कार्यकारी चेयरमेन अजय जांगडा, डीके शर्मा, निरीक्षक रवि तंवर आदि लोग जेसीबी लेकर धारूहेडा पंहुचे तथा पानी को ओद्योगिक क्षेत्र की ओर उायवर्ट करवाया गया है ताकि सेक्टरों में पानी नही धुसे। हालाकि पानी का बहाव ज्यादा होने चलते सेक्टरवासियो की नीद उडी हुई है।

Haryana omicron Update: कोरोना केस 7912 पार, 114 लोग आए ओमिक्रान की चपेट में


जुर्माना के बावजूद नहीं हुआ सुधार: राजस्थान से आ रहा दूषित एवं रसायन युक्त पानी धारूहेडा वासियों के लिए कंलक बना हुआ है। औद्योगिक कस्बे की करीब 50 एकड से अधिक जमीन में पानी जाम हो गया है। सबसे अहम तो यह है एनजीटी की ओर से राजस्थान सरकार पर करीब 31 करोड तथा एचएसवीपी पर करीब करीब 3 करोड जुर्माना लगाने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। करीब एक माह सेक्टरवासियो को दूषित पानी से राहत मिली थी, लेकिन अभी दोबारा से सडको पर जलभराव हो गया है।

Vaccination : बूस्टर डोज लगेगी आज 31 स्थानो पर. जानिए कौन कौन लगवा सकते है ये डोज


सेक्टरवासी डीके शर्मा, बाबूलाल, इंद्रपाल मुकदम, नरेश शर्मा, लाला राजपूत, सुनील जोधा ने बताया राजस्थान से आए रहे पानी व धारूहेडा में लगने वाली जाम की समस्या समाधान को लेकर शिकायत की थी। उसी पर संज्ञान लेते हुए बावल रैली में भी सीएम मनोहर लाल ने इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। जाम के समाधान से तो काफी निजात मिली है, लेकिन राजस्थान से अभी भी दूषित ही छोडा जा रहा है। जहां पहले पानी औद्योगिक क्षेत्र मे चला जाता था, लेकिन अब लगातार चार पांच दिन से बेस्टेक सडक पर जलभराव हो गया है। जलभराव के वाहन चालको को परेशानी झेलनी पड रही है।

पिछले वर्षों की फीस बकाया: दाखिले के भटक रहे रेवाडी के बच्चे