रेवाड़ी/ धारूहेडा /कोसली: सुनील चौहान। एचएसईबी (हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड) वर्कर यूनियन की ओर से बिजली निगम के सब अर्बन कार्यालय में राइट टू सर्विस (आरटीएस) एक्ट के विरोध में दो घंटे का प्रदर्शन किया गया। सर्कल सचिव शमशेर सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से आरटीएस एक्ट लागू करना कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात है।
उन्होंने कहा कि स्टाफ व संसाधनों की कमी के कारण उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय पर समाधान करना मुश्किल है। सरकार को इस एक्ट को लागू करने से पूर्व स्टाफ की कमी को दूर करना चाहिए ताकि समय पर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हो सके। इस मौके पर विक्रम सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
कोसली: कोसली में एचएसईबी वर्कर यूनियन ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर राइट टू सर्विस एक्ट के विरोध में मंगलवार को कोसली निगम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। करीब एक घंटे तक चली बैठक की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान जय सिंह ने की। कर्मचारियों ने नारेबाजी कर एक्ट के विरोध में रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, अंग्रेज सिंह, दिनेश, राशिद सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
धारूहेड़ा: धारूहेडा में भी बिजलीकर्मियों की ओर से राइट टू सर्विस एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की तरफ से एक्ट तो लागू कर दिया गया है, लेकिन कर्मचारी संसाधानों व स्टाफ के अभाव में कैसे काम करें। कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर सर्किल सचिव शमेशर सिंह, तेजपाल शेखावत, रिकू, आनंद प्रकाश, राजसिंह, यश्पाल, देंवेंद्र कुमार, पवन, प्रताप, बलदेश, भूदेव आदि मौजूद रहे