रजिस्ट्रेशन शुरू: 15 से 18 साल के युवाओं का वैक्सीनेशन 3 जनवरी से

रेवाडी:   15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन एक जनवरी से शुरू हो गए हैं। 3 जनवरी से रजिस्ट्रेशन कराने वाले बच्चों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसके लिए शुरुआत में अस्पतालों में ही बनाए गए केन्द्रों पर इसकी व्यवस्था होगी। हालांकि जरूरत पड़ी तो बड़े स्कूल और कॉलेज में भी टीके लगाए जा सकते हैं।

वैष्णो देवी मंदिर : नए साल पर दर्शन करने गई मां की बेटे के सामने मौत


ऑनलाइन के साथ-साथ सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर ऑफलाइन भी टीके लगवाए जा सकेंगे। बता दें कि रेवाड़ी जिले को स्वास्थ्य विभाग निदेशालय की तरफ से 81 हजार 500 टीके लगाने का टारगेट मिला है। पहले यह टारगेट 1 लाख 10 हजार का था।

अलग से होगी व्यवस्था:
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बच्चे के लिए हर सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है। बच्चों की लाइन भी लगेगी और उनको टीके लगाने के लिए वैक्सीनेटर भी अलग होगा। ऐसा इसलिए कि बच्चों को भीड़भाड़ में शामिल न होना पड़े। वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड या पैन कार्ड में से कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। उसके बाद ही उनका केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन हो पाएगा। टीकाकरण के लिए बच्चों का जन्म 2007 या उससे पहले का होना जरुरी है।

Awareness Railly: स्वच्छता अभियान को लेकर एनजीओ ने निकाली जागरूकता रैली

टीका लगवाने से पहले खाना खाएं:
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे टीका लगवाने के लिए खाना खाकर आएं। इसके साथ ही एक आईडी साथ लाना जरूरी है। मास्क लगाकर आएं, केन्द्र पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना हो। भीड़ न करें। साथ ही वैक्सीन लगवाते समय कोई दिक्कत नहीं हो, इसलिए घर से आए तो परिजन या फिर स्कूल से आए तो शिक्षक को साथ लेकर पहुंचे।

Digital seva: अब रेवाडी में भी बिजली बिल मिलेगा मेल व वाटसअप पर…जानिए कैसे

10 जनवरी से लगेगी बूस्टर डोज:
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, 10 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 वर्ष अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज लगनी शुरू होगी। बूस्टर डोज को प्रिकॉशन डोज नाम दिया गया है। इसमें गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को डॉक्टर से लिखवाकर लाना होगा कि उनको यह बीमारी है। वहीं हेल्थ केयर वर्कर्स को दूसरी डोज लगे हुए 9 माह पूरे होने चाहिएं। कोरोना से बचाव के लिए ही इनको बूस्टर डोज लगाई जा रही है।