रंजिश को लेकर रिश्तेदारी में पत्र भेजकर बदमाश करने व रिश्ता तुडवाने का प्रयास

धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने गांव मसानी निवासी चार लोगो के खिलाफ रिश्तेदारी मेें झूठा पत्र भेज रिश्ता तुडवाने व परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया है।
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में मसानी निवासी सुमन देवी ने बताया कि उसका पति हरियाण पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर गुरुग्राम में कार्यरत है। उसने अपनी बेटी मोनिका का रिश्ता गांव शाहदत नगर निवासी अरूण से तय किया हुआ है। जिस रिश्ते की रिंग सेरेमनी 5 सितंबर को मसानी में हो चुकी है । महिला का आरोप है इस रिश्ते से मेरे पड़ोस में रहने वाला मुनिम, जोंगेद्र, निधि, अनिता रंजिश रखती हैं। उनका इस परिवार के साथ प्लाट को लेकर विवाद हुआ था, जिसका पंचायत के माध्यम से समझोता हो चुका है। लेकिन रजिंश को लेकर इन आरोपितों ने मेरी लड़की व मेरे परिवार को बदनाम करने की नियत से एक झुठा पत्र मेरे दामाद अरुण के पते पर भेज दिया। तीन अक्टूबर को अरूण के पिता अशोक ने उस पत्र के बारे ​में हमे सूचना दी। परिजनों ने आरोपितो की लिखाई का भी मिलान किया है। पुलिस ने पत्र केा कबजे में लेकर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।