यूरो स्कूल में स्पेलबी प्रतियोगिता आयोजित

धारूहेडा: यूरो इंटरनेशनल स्कूल में‘स्पेलबी’ अंतर सदनीय प्रतियोगिता आयोजित की ताकि विद्यालय के विद्यार्थियों की भाषा पर पकड़ मज़बूत हो सके। प्रतियोगिता तीन तीन विद्यार्थियों के ग्रुप बनाकर आयोजित की गईं। विजेता रहे विद्यार्थियों का पुरस्कृत किया गया। प्राचार्या मीनू दूबे ने बाताया कि जैसा की हम सब जानते हैं कि‘अंग्रेज़ी’एक वैश्विक भाषा है।

Rewari Crime: पहचान छुपा कर रहने वाले दंपति को दस महीने की कैद

आज के युग में कार्यालयों के सभी कार्य चाहे वे लिखित हों या मौखिक अंग्रेज़ी में संपन्न होते हैं। भाषा की वर्तनी का शुद्ध होना तथा उच्चारण शुद्ध होना अति आवश्यक है। प्रतियोगिता में स्पार्टन सदन प्रथम, समुराय सदन द्वितिए, ट्रोजन सदन तृतीय तथा ग्लेडियर सदन चुतु​र्थ स्थान पर रहा।