धारूहेडा: सुनील चौहान। यूरो इंटरनेशनल स्कूल धारुहेड़ा तथा दीवान डेंटल के संयुक्त तत्वावधान से यूरो इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को निशुल्क नेत्र व दंत जाँच शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सको द्वारा विद्यार्थियों के नेत्रों व दाँतों की जाँच की गई। प्राचार्या ने शिविर का शुभारंभ करते हुए स्टाफ व विद्यार्थियो को नेत्र व दांतो की जांच करवाने की अपील की। इस मौके पर कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य संबंधी उचित दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि दाँतों ओर मुख की बीमारियों का शरीर के हर भाग पर असर होता है। समय – समय इस प्रकार की जाँच होती रहनी आवश्यक है। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है। शिक्षा के साथ -साथ शारीरिक शिक्षा भी आवश्यक है। इसी बात को मध्यनजर रखते हुए विद्यालय ने यह पहल की और सफलतापूर्वक संयोजित किया है।