सार्वजनिक जगहो पर यूएसबी व ओपन वाईफाई का न करे प्रयोग-
रेवाडी: पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे साईबर जागरुकता माह के तहत शनिवार को पुलिस अधीक्षक रेवाडी के मार्गदर्शन मे साऊथ रेंज साईबर थाना पुलिस द्वारा लोगो को साईबर क्राईम से बचने के लिए जागरुक किया है। साईबर थाना टीम ने शनिवार को शहर के अहीर कालेज व KLP कालेज मे साईबर क्राईम से सम्बधिंत जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान वहाँ उपस्थित छात्रों व स्टाफ को अपने स्मार्ट फोन को लावारिस हालत (Unattended ) में ना छोड़ने बारे बतलाया गया व अन्य लोगों को भी इस बारे जागरुक करने को कहा और उपरोक्त विषय के संबंध में बतलाया कि हमारा स्मार्ट फोन एक डिजिटल वॉलेट की तरह है ,जैसे हम अपने वॉलेट में अपने सारे डॉक्यूमैंटस जैसे ID कार्ड ,ड्राईविंग लाईसेंस ,पैसे आदि रखते हैं वैसे ही हमारे फोन में भी हमारे सारे डॉक्यूमैंटस जैसे ID कार्ड,पासवर्ड ,पेंमेंट डिटेल्सजैसे फोन-पे,पे-टीम ,गूगल-पे व अन्य गोपनीय पर्सनल डाटा रहता है जिसका कोई भी अपराधी दुरुपयोग कर सकता है इसलिए अपने फोन को पासवर्ड प्रोटेक्ट करना बहुत जरुरी है । इसके लिए अपने फोन को पासवर्ड,पिन आदि से लॉक करें,किसी भी अन्य व्यक्ति को अपना फोन ना दें ,अपने फोन को कभी भी लावारिस हालत में ना छोड़े । किसी भी पब्लिक प्लेस पर उपलब्ध USB चार्जर व ऑपन वाई-फाई का उपयोग ना करें क्योकि इससे आपका डाटा चोरी हो सकता है ।अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें व एप हमेशा गूगल-प्ले स्टोर या एपल स्टोर से ही ड़ाऊनलोड करें । इस तरह हम अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते है व साईबर क्राईम से बच सकते हैं ।