मेरिट सूची शेड्यूल में भी बदलाव: स्नातक में अब दो सिंतबर तक होंगे आनलाइन आवेदन, जानिए पूरी जानकारी

रेवाड़ी: उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से स्नातक में दाखिले के लिए चल रही आनलाइन आवेदन प्रक्रिया को दो सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। निदेशालय की तरफ से कालेज प्राचार्यों व विद्यार्थियों के आग्रह के बाद आवेदन की तारीख को एक सप्ताह आगे बढ़ाया गया है। आवेदन की तारीख बढ़ने के साथ ही मेरिट सूची के शेड्यूल में भी बदलाव हो गया है।

बता दें कि निदेशालय की तरफ से पूर्व में जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 16 से 26 अगस्त तक आनलाइन आवेदन प्रक्रिया संपन्न होनी थी, लेकिन पोर्टल में दिक्कत के चलते काफी विद्यार्थी आनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गए थे, वहीं काफी कालेजों में पिछले वर्ष के मुकाबले कम ही आवेदन आए थे। उसके चलते कालेज प्राचार्यों व विद्यार्थियों की तरफ से आनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग की जा रही थी। जिले में स्थित 18 राजकीय, सरकारी अनुदान प्राप्त व तीन स्वपोषित कालेजों में 10 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले होने हैं। इस साल 12वीं कक्षा में पास प्रतिशत बढ़ने के कारण कालेजों में दाखिले के लिए मारामारी रह सकती है।

ये रहेगा दाखिले का शेड्यूल:

– दो सितंबर तक विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

– चार सितंबर तक कालेजों में आनलाइन माध्यम से प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।

– आठ सितंबर को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी, जोकि 13 सितंबर तक मान्य होगी।

– नौ से 13 सितंबर तक पहली मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों को फीस जमा करानी होगी।

– 15 सितंबर को दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी।

– 16 से 18 सितंबर तक दूसरी मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों को फीस जमा करानी होगी।

21 सितंबर को कालेजों में खाली सीटें रहने की स्थिति में निदेशालय की तरफ से दोबारा से पोर्टल खोला जाएगा। निदेशालय की तरफ से आनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को 26 अगस्त से दो सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। जो विद्यार्थी किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वह अपनी नजदीकी कामन सर्विस सेंटर में जाकर आवेदन कर सकते हैं।