धारूहेडा: सुनील चौहान। गांव महेश्वरी में जरूरतमंद कन्या के विवाह में सामाजिक संस्था मेरी बेटी मेरा अभिमान ने सहयोग प्रदान किया। संगठन ने गांव की एक कन्या के विवाह में 11 हजार रूपए सहयोग देकर विवाह में भागीदारी निभाई है। गौरतलब है मेरी बेटी मेरा अभिमान कई सालों से गरीब व जरूरतमंद परिवार में कन्याओं की शादी में सहयोग कर ही है। अब तक संस्था 50 से अधिक शादियों में सहयोग कर चुकी है तथा महेश्वरी गांव में 6, राजपुरा में 4 जरूरतमंद लडकियों की 11 हजार की एफडी भी करवाई जा चुकी है। समिति की धारूहेडा के आस पास जहां भी किस जरूरत मंद की शादी की सूचना मिलती है तो उसे सहयोग किया जाता है। इस मौके पर राकेश राव, अनिल यादव अधिक्ता, जयसिंह, विशाल,जयनारायण, वीरेन्द्र ,जितेन्द्र, शिवम,हिम्मत, लाखन,हुकम, कालू, प्रविन ने आशीर्वाद दिया।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।















