धारूहेडा: सुनील चौहान। औद्योगिक कस्बे मे एटीएम बूथ पर सहायता करने का झांसा देकर एटीएम बदल कर ठगी करने वाले गिरोह से दिल्ली के नांगलाई निवासी हेमराज व विजेंद्र जीजा साला मार्च माह में द्वारकाधीस सोसायटी निवासी राजेंद्र सिंह का कार्ड बदलकर 25 हजार की ठगी की थी। यह खुलासा रिमांड में हुआ।
सीआई धारूहेडा को सूचना मिली थी सहायता का झांसा देकर देकर एटीएम कार्ड बदलने वाले गिरोह के दो आरोपी बस स्टेंड के पास एक एटीएम बूथ पर खडे हुए है। आारोपी कई देर से एटीएम पर आने वालो ग्राहकों से बाचचीत कर उसको ठगने का प्रयास कर रहे है। सीआईए प्रभारी अजय कुमार, नीरज कुमार सहित चार मुलाजिम एटीएम बूथ के पास पहुंचे। टीम ने आरोपित को काबू करके उसके साथ बूथ के बाहर खडे दूसरे आरोपित को काबू कर लिया। काबू किए आरोपी जीजा साला है।
कार्ड बदलकर की थी ठगी: आरोपित दिल्ली से औद्योगिक कस्बे मे आते थे तथा एटीएम पर सहायता का झांसा देकर कार्ड बदलकर ठगी करते थे। फिलहाल आरोपितों ने मार्च माह में राजेंद्र सिंह का कार्ड बदलकर 25 हजार की ठगी करना स्वीकार किया है।
नीरज, जांच अधिकारी सीआइए धारूहेडा