धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव बुडानी में शिव दर्शन के लिए ओर मंदिर को सूना देकर हजारो रूपए की कीमत का सामान चोरी करे ले गए। पुलिस ने चोरी करने वाले दोनो आरोपितो को काबू किया है। आरोपितों की पहचान गावं रामगढ निवासी नितिन उर्फ भूति व राजेश के रुप मे हुई है। बुडानी निवासी व पूर्व सरपंच खजान सिंह ने बताया था कि 24 सितम्बर को सुबह 7 बजे वह मंदिर गया तो मंदिर के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था तथा सामान को चैक किया तो मंदिर के कमरे में रखी पीतल की तामडी व मंदिर का सामान नहीं मिला। उन्होंने बताया कि 23 सितम्बर को रात को रामगढ़ से नितेश व राजेश मंदिर में आए थे। सरपंच ने दोनो पर मुझे जाहिर किया था। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके दोनो आरोपितों का काबू कर लिया है। पुलिस ने चोरी किया सामान भी बरामद किया है।