धारूहेडा: सुनील चौहान। लंबे समय से भिवाडी औद्योगिक कस्बे से धारूहेडा मे आ रहा दूषित पानी धारूहेडा के सेक्टरवासियो के साथ मालपुरा के लोगों के लिए भी नासूर बना हुआ है। पानी को रूकवाने व धारूहेडा में बीडीपीओ कार्यालय में लंबे समय रिक्त पडे ग्राम सचिवो के पद को भरवाने की मांग को लेकर मालपुरा के निर्वतमान सरपंच व जजपा के हल्का प्रधान मलखान सिंह डिप्टी सीएम दुष्यत चौटाला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया बार एनजीटी के फटकार के बावजूद भिवाडी से दूषित पानी आना बदं नहीं हुआ है। पानी के चलते जहां औद्योगिक क्षेत्र के साथ मालपुरा की बीस एकड से ज्यादा जमीन जर्जर हो चुकी है। कई सालों से पानी जमीन में खडा हुआ है। ऐसे में गांव का पानी भी दूषित हो चुका है। जलभराव को लेकर कभी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी ओर बीडीपीाओ कार्यालय में स्थाई बीडीपीओ व रिक्त पडे ग्राम सचिवो के पद को भरवाने की मांग की है। इस मौके पर मनोज ढाकिया, सुनील नंबरदार, जयपाल व महेद्र सिंह आदि मौजूद रहे।