धारूहेडा: सुनील चौहान। भाजपा की ओर से यहां के सेक्टर चार ए में शुक्रवार को दूसरी डोज के लिए वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। शिविर में 200 लोगों को वैक्सीन लगाई। डा सचिन ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। हमें न केवल दोनो डोज लगवानी है, वहीं कोरोना सक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ मास्क भी नियमित लगाना है। शिविर में 200 लोगो को दूसरी डोज लगाई गई। वहीं शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेंं भी 300 लोगो को दूसरी डोज लगाई गई। इस मौके पर डा जयप्रकाश व फार्मेसी ओफिसर सुनील सोनी ने सभी को कोविड से बचाव के लिए नियमित दूरी बनाए रखने की अपील की गई। इस मौके पर शिविर आयोजक हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप बोहरा, अधिवक्ता रामबीर, सूबेदार चंद्रबोस, धर्मपाल, राजेंद्र सैनी, नरोतम जोशी, पवन कुमार, अंकित बोहरा, मनोज यादव, जयप्रकाश, राकेश शर्मा, सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।