धारूहेडा: सुनील चौहान। जिला के गांव डूंगरवास निवासी 82 वर्षीय रामकंवार ने वाराणसी की जमीन पर हरियाणा का डंका बजाया है। रामकंवार ने 30 नवंबर को वाराणसी के सिगरा स्थित डा. संपूर्णानंद खेल परिसर में उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित तृतीय नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं। एक ही दिन में उन्होंने तीनों स्पर्धाओं में हिस्सा लिया तथा यह उपलब्धि हासिल की है।
पांच हजार मीटर की पैदल चाल की दो प्रतियोगिताओं में उन्होंने क्रमश: 46 मिनट 93.93 सेकेंड तथा 43 मिनट 51.80 सेकेंड का समय लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। एक ही दिन में तीन स्पर्धाओं में हिस्सा लेना और तीनों में
पांच किमी. रोजाना दौड़, 70 पदक जीत चुके: रामकंवार हर रोज सुबह तीन से साढ़े तीन बजे के बीच चारपाई छोड़ देते हैं। सुबह चार बजे दौड़ने के लिए निकल जाते हैं और पांच किमी. रोजाना दौड़ लगाना उनकी दिनचर्या में शामिल है। 83 की उम्र में रामकंवार को दौड़ लगाने का इतना जुनून है कि वह खाना छोड़ सकते हैं दौड़ लगाना नहीं। इसके बाद आधा लीटर दूध, काजू-बादाम खाते हैं। अहम बात यह है कि रामकंवार को जन्म से ही एक गुर्दा नहीं हैं। एक गुर्दे के सहारे ही वह खेलों में अपना दमखम दिखा रहे हैं। इसके अतिरिक्त वह मधुमेह से भी ग्रसित हैं। वर्ष 1999 से रामकंवार दौड़ लगा रहे हैं और अब तक 70 पदक हो चु