रेवाडी: सुनील चौहान। कोरोना काल के बाद एक बार फिर नेशनल हाईवे 48 दिल्ली और जयपुर के बीच बिना परमिट दौड रही बसों पर कार्रवाई के लिए आरटीओ ने कड़ा रुख अपना लिया है। ऐसी बसों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए आरटीओ की ओर से तीन टीमों का गठन किया गया है। अभियान के दौरान बिना परमिट चल रही 7 बसों को जब्त कर साढ़े 3 लाख रुपए जुर्माना किया है। बसों की जांच का यह काम एक सप्ताह तक लगातार चलेगा। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निर्देश पर आरटीओ गजेंद्र कुमार ने तीन टीमों का गठन करते हुए उन्हें पहले दिन जांच के लिए दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर भेजा गया। इन टीमों ने अलग-अलग स्थानों से बिना परमिट चल रही 7 बसों को पकड़ने में सफलता हासिल की। इन बसों पर प्रति बस 50 हजार रुपए जुर्माना किया गया। गजेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित इन टीमों में एमवीओ राजबीर सिंह, एसआई नरेश कुमार, टीएसआई तिलक राज व विभाग के अन्य कर्मचारी शामिल हैं। गजेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्थान और दिल्ली के बीच बड़ी संख्या में निजी बसों का अवैध रूप से संचालन होने की शिकायतें मिल रही थीं। यह मामला परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के संज्ञान में भी आ चुका है। हाइ्रवे पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।