धारूहेडा नपा ने चलाया सत्यापन अभियान
धारूहेडा: नगर पालिका क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराये मकान बनवाने वाले भवन स्वामियों पर जिला प्रशासन की गाज गिरने वाली है। नगर पालिका की ओर से नियमित क्षेत्र में बनाए गए व बनाए जा रहे मकानों के सत्यापन किया जा रहा है।
डीएम के निर्देश पर नपा सचिव के नेतृत्व मेें गठित की गई तीन टीमों ने कालोनियो में बनाए जा रहे भवनों के सत्यापन का काम प्रारंभ कर दिया है। इस सत्यापन में बिना नक्शे वाले मकानों से जुर्माना वसूल कर उन्हें भवन के नक्शे की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
उन्होने बताया कि नपा क्षेत्र में लोगों ने बेतरतीब ढंग से मकानों का निर्माण तो करा लिया लेकिन प्रशासन से इसका नक्शा नहीं पास कराया। मनमाने ढंग से कराये गए इस निर्माण में नाली व रास्ते जैसी बुनियादी समस्याओं का ध्यान भी नही रखा गया। ऐसे में इन मकानों के सत्यापन का फैसला लिया गया है। इसके लिए नगर पालिका क्षेत्र के 17 वार्डो में तीन टीमों को सत्यापन के कार्य में लगाया गया है।
लगेगे जुर्माना, गिरेगी गाज:
बिल्डिंग निरीक्षक को आदेश है कि सभी कालोनियो की सर्वे करवाकर बिना नक्शा पास करवाने वाले स्वामियो का चिहित कर नोटिस जारी करे। अभी हाल मे नक्शापास नहीं होने के चलते दो समारोह स्थल भी सील किए गए थे।
अनिल कुमार, नपा सचिव धारूहेडा