बारमाल्ट कंपनी ने खरखडा गांव को लिया गोद, विकास कार्यो के लिए कंपनी प्रयासरत

धारूहेडा: सुनील चौहान। गांव खरखड़ा के प्राइमरी स्कूल में गांव खलियावास स्थित बारमाल्ट माल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत बच्चों की पढ़ाई के लिए कमरा व पानी पीने के लिए पानी की टंकी का निर्माण करवाया है। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी की तरफ से अमोद कुमार ग्रुप महाप्रबंधक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने खरखड़ा विकास मंच व स्कूल की तरफ से मांग पत्र सौपा गया। जिनमें बच्चों के खाना खाने के लिए शेड का निर्माण, शौचालय का निर्माण, टाइल वर्क, मिड डे मील के लिए रसोई का निर्माण, सोलर लाइटें, कूड़ेदान और रिपेयरिंग वर्क शामिल है कंपनी प्रबंधन की ओर से जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया। स्कूल प्राचार्या राजबाला ने कंपनी प्रबंधक का सहयोग के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में बारमाल्ट कंपनी की तरफ से हरीश चंद्र , मनोज भारद्वाज , संगीता प्रबंधक एचआर, सत्येंद्र यादव , संजीव सिंह, संजय सिंह , निहाल सिंह नंबरदार, राकेश खोला, धर्मपाल सिंह, योगेश, अरविंद, दीपक आदि मौजूद रहे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan