CRIMEDHARUHERAHARYANAREWARI

बदमाशों का कहर: हाइवे नं 48 पर सरेआम केंटर चालक के साथ मारपीट कर छीने 23 हजार

धारूहेडा/  बावल: सुनील चौहान । दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार देर रात को दो कारों में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाश कैंटर चालक के साथ मारपीट करते हुए 23 हजार रूपए छीन कर फरार हो गए। कैंटर चालक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और बदमाशों की तलाश जारी है।
पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ जिले के खेड़ी तलवान गांव निवासी विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार रात वो मानेसर से अपने कैंटर में एक कंपनी का सामान भरकर गुजरात के लिए जा रहे था। रात को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धनंजय पेट्रोल पंप पर कैंटर में डीजल डलवाया और जैसे ही आगे बढ़ा तो कैंटर के आगे एक स्कॉर्पियो और एक अल्टो आकर रुकी। इससे पहले कि कुछ समझ पाता कारों से उतरे बदमाशों ने मुझे नीचे उतार लिया और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपित उसके पास से करीब 23 हजार रूपए छीन ले गए।
शोर मचाया तो बदमाश भागे: विनोद ने बताया कि उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ढाबों पर काम कर रहे लोग आए तो बदमाश उन्हें छोड़कर राजस्थान की तरफ भाग निकले। इसके बाद विनोद एक ढाबे पर जाकर बैठ गया और तुरंत वारदात की सूचना अपने मालिक को दी। मालिक के पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। शिकायत में विनोद ने बताया कि वारदात को जितेन्द्र, भोलू, सोनू ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया है। घायल ड्राइवर विनोद को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

CRIME NEWS
Haryana News: रेवाड़ी में 4 लाख लूट के मामले में 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

 

Played a dirty game with a woman in Haryana's Kaithal, first made friendship then made pornographic video, now extorted so many lakhs
Haryana Crime: कैथल में महिला से खेला गंदा खेल, पहले दोस्ती फिर बनाई अश्लील वीडियो, अब ऐठ लिए इतने लाख

Chandigarh Liquor Rates
Chandigarh Liquor Rates: शराब के शौकिनों के लिए बल्ले बल्ले! आधी दाम पर मिल रहे महंगे शराब, इस जगह ठेकों पर उमड़ी भीड़

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button