धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने सरकारी नौकरी से सम्बन्धित होने वाली परिक्षाओ के परिक्षार्थीयो से नौकरी मे भर्ती करवाने की एवज मे मोटी रकम लेने वाले दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान असदपुर निवासी अरूण कुमार उर्फ पाण्डेय उर्फ सोनू व पलवल के गांव अतर चिटटा जिला पलवल निवासी राज तेवतिया के रूप में हुई है। गुरुग्राम एसएफटी की ओर से भेजे गए पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार व अन्य राज्यो की जो भी परिक्षा ऑन लाईन व ऑफ लाईन परिक्षा होती है उनके परिक्षार्थीयो से अरूण कुमार उर्फ पाण्डेय उर्फ सोनू उपरोक्त अपने घर पर परिक्षार्थी व उनके परिजनो से मिलकर मोटी रकम लेकर राज तेवतिया मिलवाता है व उन परिक्षार्थीयो के नाम व रोल नम्बर राज तेवतिया लेकर उन परिक्षार्थीयो की परिक्षा पास करवाने के लिए देशी व विदेशी सॉफ्टवेयर हैकर बुलाकर व हैकिग सॉफ्टवेयर टूलस का इस्तेमाल परिक्षार्थीयो कि परिक्षा पास करवाता है। इन्होने असदपुर निवासी रोहित , गुरु्राम की बलेवा निवासी पूनम उर्फ बबली व महेन्द्रगढ के बाछोद निवासी अमन की (मल्टी टास्किंग स्टाफ) मे भी वर्ष 2017-18 मे परिक्षा पास करवाने सूचना मिली है। अरूण व राज तेवतिया प्रत्येक परिक्षार्थी से करीब 1 लाख 50 हजार से 2 लाख रूपये तक लेने का अन्देशा है। इतना ही नहीं जो परिक्षा ऑफ लाईन होती है उसमे राज तेवतिया परिक्षार्थी कि जगह किसी अन्य व्यक्ति को परिक्षार्थी के स्थान पर बैठाकर परिक्षा पास करवाता है। थाना धारूहेडा पुलिस ने दोनो युवकों के खिलाफ मामाला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।