DHARUHERAHARYANAREWARI

Loot at maheswari: व्यापारियों ने खोला मोर्चा, 13 नवंबर को बंद रहेगी धारूहेडा व भिवाडी की मार्केट

 

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

व्यापारी 13 अक्टूबर को खरखडा स्थित आईजी को सौंपेंगे ज्ञापन

REWARI BUS STAND
Rewari Bus Stand: फिर अटका बस स्टैंड निमार्ण कार्य, अब ये वजय आई सामने

धारूहेडा: सुनील चौहान। बार बार धारूहेडा व भिवाडी में हो रही फायरिंग व लूटपाट की वारदातों से पेरशान धारूहेडा व भिवाडी के व्यापारी का गुस्सा फुट पडा है। व्यापारियो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धारूहेडा व भिवाडी में 13 नवंबर को पूरी मार्केट बंद करने का आहवान किया। व्यापारी 13 अक्टूबर को खरखडा स्थित आईजी को ज्ञापन भी देंगे
भिवाडी नपा के पूर्व सभापति सदीप दायमा, निवर्तमान सरपंच महेेश्वरी जोगेंद्र सिंह, प्रधान मनोज कुमार, सुरेंद्र चाौहान आदि व्यापरियो ने बताया 19 अक्टूबर को भिवाडी मे बदमाशो ने सरेआम फायरिंग की थी। छह अक्टूबर की रात को सरेआम धारूहेडा में भारत फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक हरनारायण को पिस्तौल के बल पर बाथरूम में बंद करके छह लाख 44 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे। वहीं 28 अक्टूबर की रात को मातादीन नगर निवासी वीरेंद्र कुमार से परचून की दुकान पर मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों राड से हमला कर करीब 30 हजार रूपए नकदी से भरा बैग छीन लिया। वीरेंद्र ने विरोध किया तो बदमाशों ने दो हवाई फायर भी कर दिए थे। दोनो के बारदातो अंजाम देने वाले आज तक नहीं पकडे गए है। गुरुवार की रात का एक बार फिर सरेआम अग्रवाल फनीचर पर ढाई लाख नकदी के साथ हजारा रूपए के जेवर बदमाश लूट ले गए। आये दिन हो रही वारदातो को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप है। बदमाशों ने लूटपाट के साथ व्यापारी के साथ उसके कारिदों के साथ भी मारपीट भी की है। सबसे अहम बात तो यह है अभी तक पुलिस किसी भी वारदात को नही सुलझा पाई है।
पूरी मार्केंट के कैमरे बंद: सुरक्षा की लिहाज से भल ही दुकानदारों ने महेश्वरी मार्कट मे कैमरे लगाए हुए हो, लेकिन 50 फीसदी कैमरे तो जहा ठप पडे हुए है, वही  व्यापारी रात को दुकान बंद करके कैमरें को भीं बंद कर जाते है। शुक्रवार को जब पुलिस ने कैमरो का खंगाला रात को कैमरे बंद मिलने से दंग रह गई।

णमोकार मंत्र पाठ एवं होली मिलन समारोह आयोजित
Dharuhera News : णमोकार मंत्र पाठ एवं होली मिलन समारोह आयोजित

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button