Theft in rewari: प्राचार्य के घर से लाखों की चोरी, वो सोते रहे चोरो ने खिडकी तोड लगाई रावतुलाराम ​विहार में सेंघ

रेवाड़ी: सुनील चौहान। बदमाशों को पुलिस का ​बिल्कुल खौप नही है। चोर आए दिन कहीं कहीं सेंध लगा ही देते है। पुलिस की गशत नहीं होने के चलते जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोरों ने राव तुलाराम विहार में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल के घर में सेंध लगा दी। जिसके चलते चोर करीब सवा लाख की नकदी, आभूषण व मोबाइल फोन चुराकर भाग गए। पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के नीमराणा में एक प्राइवेट स्कूल में बतौर प्राचार्य कार्यरत योगेन्द्र यादव अपने परिवार के साथ रामपुरा स्थित राव तुलाराम विहार में मकान बनाकर रह रहे हैं। उनकी पत्नी भी अध्यापक हैं। शुक्रवार की रात पति-पत्नी के अलावा बच्चे एक ही कमरे में सोए थे। शुक्रवार देर रात चोर मकान के पिछले हिस्से से एक खिड़की की जाली तोड़कर अंदर घुसे।

 

बाहर लगा दी कुडी: चोरों ने उस कमरे की कुंडी लगा दी, जिसमें योगेन्द्र व उनका परिवार सोया था। फिर चोरों ने दो कमरों की तलाशी ली। जहां से उन्हें एक लाख 19 हजार रुपए की नकदी, एक एप्पल का आईफोन, सोने की चेन व अन्य आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह योगेन्द्र यादव उठे तो दोनों उनके कमरे के दरवाजे बाहर से बंद मिले। उन्होंने पड़ोसियों को आवाज देकर बुलाया और कमरोंं से बाहर आए। जब दूसरे कमरे मे ताला टूटा मिला तो उनके होश उड गए। रामपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।