एसडीएम रविन्द्र यादव ने किया सुशासन कैंप का अवलोकन
– अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुशासन कैंप का मुख्य उद्देश्य : एसडीएम
रेवाड़ी, 25 दिसंबर । आजादी अमृत महोत्सव के तहत सुशासन सप्ताह की श्रृंखला में शनिवार को बीडीपीओ कार्यालय रेवाड़ी में ‘प्रशासन गांव की ओर’ थीम पर सुशासन कैंप का आयोजन किया गया। एसडीएम रविन्द्र यादव ने कैंप का अवलोकन करते हुए लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कैंप में आए लोगों की शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को उनकी शिकायतों का निपटान करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
Ludhiana court blast: बड़ा खुलासा, पंजाब पुलिस के बर्खास्त सिपाही ने किया था विस्फोट
एसडीएम ने कहा कि सुशासन कैंप का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करना सुनिश्चित करे और उन्हें त्वरित सेवाएं मुहैया कराकर राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को चाहिए कि वे आमजन को कार्यालयों के चक्कर न कटवाकर बल्कि उनकी शिकायतों का अविलंब समाधान करते हुए उन्हें राहत प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन से जुड़ी सरकारी योजनाओं के प्रभावी रूप से क्रियांवयन व लोगों को लाभांवित करना है। सुशासन कैंप के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में आमजन की शिकायतों व समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही उनका निस्तारण किया गया।
मनमानी: बस संचालक ने छात्रा को स्टैंड से तीन स्टैंड आगे उतारा
सुशासन कैंप में डीडीपीओ एचपी बंसल, तहसीलदार रेवाड़ी प्रदीप देशवाल, नायब तहसीलदार भूप सिंह, बीडीपीओ रेवाड़ी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।