पैरा ऐथलेटिक्स: महेश्वरी के दरियाव सिंह ने जीता सिल्वर अवार्ड

धारूहेडा: बैगलोर में आयोजित तीसरे इंडियन ओपन पैरा ऐथलेटिक में जैवलिन थ्रो में सिल्वर पदक जीतकर अपने गांव महेश्वरी पहुंचने पर दरियाव सिंह का स्वागत किया गया। दरियाव सिंह गांव में किरण दिव्यांग समिति के सहयोग से दिव्यागो को निशुलक कोचिंग भी देते है।

खूनी चौक बना अभय सिंह: सूरज स्कूल की बस ने 4 साल के बच्चे को कूचला


दरियाव सिंह ने बताया कि उसने डिप्टी​ निदेशक सतबीर सिंह ने दो साल पहले धारूहेडा में कोचिंग ली थी। 2005 में सडक हादसे मे दरियाव सिंह की कमर में चोट लगने से वे दिव्यांग हो गए थे। 2015 में उनकी मुलाकात सतबीर से हुई तथा उसके पास कोचिंग की।

Bawal crime : बदमाशो ने चाकू मारकर की लूट, कहा, केस वापिस लो नहीं पूरे परिवार को जान से मार देंगें

वर्ष 2019 में दरियावा सिंह ने फरीदाबाद मेंं आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता में जैविलन मे सिल्वर व शॉटपुट में कास्य पदक मिला था। बीच में कारोना काल में खेल नही हुए थे। अभी हाल में 19 से 20 दिसंबर को आयोजित जैवलिन थ्रो में सिल्वर पदक हासिल किया है। बैगलोर सेगांव पहुंचने पर ग्रामीणो की उनका स्वागत किया गया।