धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के लोहारो की ढाणी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के 26 नवंबर को बावल आगमन को लेकर भाजपा पूर्वाचल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हरिमूरत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिला संयोजक ने कहा 26 नवंबर को माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जिला रेवाडी की तकदीर एवम तस्वीर बदलने का काम करेगा। इस दिन मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रेवाड़ी जिले की करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं को आमजन के लिए शोगात देंगे। सयोजक ने सभी कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारियां सौंपी तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम मे पहुंचने की अपील की। पूर्वाचल की ओर से 26 नंबवर से पहले धारूहेडा में तीन जगह बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को लेकर न्यौता दिया जाएगा। इस मौके पर पू्र्णमासी, दीपक तिवारी , हरि नारायण, लक्ष्मीकांतराय, विनोद, रमन सिसोदिया, धर्मवीर, आषुतोष झा, मनोज कुमार, सियाकांत तिवारी सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।