धारूहेडा: सुनील चौहान। औद्योगिक कस्बा धारूहेडा में बडी संख्या में पूर्वांचल बसे हुए है। अस्सी फीसदी लोग अब रोजगार के चलते अपने परिवार के साथ ही रहने लगे है। रेवाडी जिले में पहली बार पूर्वाचल प्रकोष्ठ से महिला संयोजक की भी नियुक्ति की गई है। इसी के चलते महिला संयोजक चंद्रा मिश्रा की ओर से डोर टू डोर धारूहेडा में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। चंद्रा मिश्रा ने बताया कि जागरूकता के अभाव में लोग एक दूसरे से न तो मिल पाते है तथा न हीं पूर्वाचल की ओर से आयोजित कार्यक्रमो में पंहुच पा रहे है। ऐसे मेें महिलाओं में एक जुटता लाने तथा ज्याद से ज्यादा महिलाओं को संगठन से जोडने के लिए धारूहेडा में महिला सदस्या अभियान चलाने का निर्णय लिया है। पहले दिन लोहारो की ढाणी में सयोजक ने बैठक लेकर महिलाओ को जागरूक किया तथा सदस्यता अभियान चलाया।