रेवाडी: सुनील चौहान। प्रतिबंध के बावजूद शहर से पटाखे बेचे जा रहे है। बुधवार को रेवाडी पुलिस ने बाजार में छापामारी करते हुए मोमबत्ती के पैकेटो में पटाखे जब्त किए है इस दौरान पटाखा विक्रेताओं में हडकंप मच गया। पुलिस ने पटाखे जब्त कर दो युवकों का मौके पर ही काबू कर लिया है।
पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए रेवाडी पुलिस ने गुपत सूचना के आधार पर यह छापामारी की गई। इस दौरान एक दुकानदार दुकान से भारी मात्रा में पटाखे भी बरामद किए।