रेवाडी: बावल पुलिस ने उद्घोषित अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वर्ष 2016 मे भैस चोरी करने के 2 मामलो मे चल रहे उद्घोषित अपराधी को गिरफतार किया है।गिरफतार किए गए आरोपी कि पहचान मुस्ताक उर्फ भुरु पुत्र महमूद निवासी पथरेडी जिला अलवर राजस्थान के रुप मे हुई है। वर्ष 2016 मे बावल थाना के क्षेत्र से दो अलग अलग जगहो से भैंस चोरी करने के मामले मे उक्त आरोपी शामिल रहा था। दोनो मामलो मे पुलिस के भरसक प्रयास करने पर आरोपी गिरफतार नही हुआ था। पुलिस ने माननीय अदालत से उक्त आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित करवाया गया था। शुक्रवार को मामले मे कार्यवाही करते हुए बावल पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफतार कर लिया है। इसी क्रम मे उद्घोषित अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना कसौला पुलिस ने भी एक बेल जम्फर(उद्घोषित अपराधी) को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी कि पहचान कुणाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी फरमाना जिला सोनीपत के रुप मे हुई है। आरोपी वर्ष 2014 मे अदालत चल रहे केश मे सुनवाई के दोरानगैरहाजिर होने पर माननीय अदालत द्वारा बेल जम्फर घोषित किया गया था। कसौला पुलिस ने मामले मे शुक्रवार को कार्यवाही करते उक्त आरोपी को गिरफतार कर लिया है।