पहल: जरूरतमंद कन्या की शादी में सामान देकर किया सहयोग

धारूहेडा: देवकी गौ उपचार सेवा ट्रस्ट धारूहेड़ा टीम जो 24 घण्टे गौ सेवा में जुटी रहती है इसके साथ साथ सामाजिक सेवा में भी योगदान दे रही कहावत को चरितार्थ कर दिया है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। धारूहेड़ा में एक गरीब परिवार की कन्या की शादी मे भूरपूर सहयेाग किया। शादी में देवकी गौ उपचार सेवा ट्रस्ट , बजरंग दल मानेसर टीम , गौ रक्षा दल पलवल टीम, गौ रक्षा बजरंग दल रेवाड़ी टीम, गौ रक्षा दल बावल टीम, एमएनएम एनजीओ, हिन्दू युवा वाहिनी ने कन्या की शादी में 1 सोने की लॉन्ग, 2 चांदीकी अंगूठी, 4 चांदी जोड़ी चुटकी,2 जोड़ी चांदी की पायल , 1 चांदी का सिक्का, एक अलमारी, एक डब्बल बेड 2 गद्दे, एक सोफा सेट ,1 ड्रेसिंग टेबल, 17 जोड़ी पेंट शर्ट, 75 सूट-साड़ी, 80 बर्तन आदि का सहयोग किया। टीम ने निर्णय लिया है कि भविष्य मे भी टीम इस तरह के सहयोग करती रहेगी।