धारूहेडा में पांच जगह ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

धारूहेडा: सुनील चौहान। औद्योगिक कस्बा धारूहेडा में पांच जगह ध्वजारोहरण कर देश की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ  पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

 

npa ddनपा कार्यालय में उपचेयरमैन अजय जांगडा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने का कि  इस वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा क‍ि आजादी दिलाने के लिए हमारे सेनानियों ने अपनी जान को भी न्‍योछावर कर द‍िया। इस मौक पर सचिव अनिल कुमार, सतेंद्र यादव, डीके शर्मा, त्रिलोक धारीवाल, राजू, नानक, राहुल जोशी, धर्मबीर, कृष्ण यादव, राकेश सैनी   आदि मौजूद रहे।

02 10

 

सैनी धर्मशाला में किया ध्वाजारोहण:  सैनी धर्मशाला में सैनी सभा के प्रधान खेमचंद सैनी झंडा ध्वजारोहण किया तथा यश एकेडमी की ओर से आयोजित कराते प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाडियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ताराचंद सैनी, राम सिंह,  दिनेश सैनी,  ओम प्रकाश सैनी, संदीप सैनी,  नवरत्न सैनी , सुरेंद्र सैनी, महेश सैनी  मुकेश सैनी, बुली राम सैनी,  बिट्टू राम आदि मौजूद रहे।

 

sec 6

 सेक्टर 6  में कार्यक्रम आयोजित: यहां के सेक्टर छह स्वतंत्रता दिवस को कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजसेवी बाबूलाल लांबा ने ध्वजारोहण किया।  इस मौके पर डीके शर्मा, प्रेमदास लोधी, राजकुमार सैनी, जीतू, आत्माराम, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

jain mandir

जैन मंदिर में किया ध्वजारोहण: यहां के सेक्टर छह में स्थित जैन मंदिर में सीएम विंडों पर्सन व पूर्व पार्षद राजकुमारा सैनी ने ध्वजारोहरण किया गया। इस मौके पर  मंदिर संचालक प्रदुमेन जैन ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी का आभार जताया। इस मौके पर प्रेम दास, मनोज सैनी, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

jamhit

जनहित कल्याण समिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित: यहां के आजाद नगर में जनहित कल्याण समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सैनी ध्वजारोहण किया गया। प्रधान केके पांडेय ने सालभर हुई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा दस पोधे लगाए। इस मौके पर इस मौके पर हरीनाथ चौधरी, भूपेंद्र सिंह, ब्रजकिशोर, मदन, अशोक, शेषनाथ, राजेंद्र, रंजीत, राज कुमार आदि मौजूद रहे।