धारूहेडा: सुनील चौहान। करीब छह माह से विवादों रहे कवंर की मार्कशीट के वैध करार होते ही एक बार कंवर सिंह के चेयरमैन बनने की खुशी में अतिशबाजी के साथ जशन मनाया जा रहा है।
कंवर सिंह का कहना है उसकी सटीफिकेट को भले ही अवैध करार दे दिया गया हो, लेकिन
जनता ने उसे अपने विशाल बहुमत से 27 दिसंबर को जीता दिया था। कुछ शरारती तत्वों ने उसे कोर्ट में जाने के लिए मजबूर कर दिया। लेकिन भगवान के घर देर है अधेंर नही।
गलियो में मनाया जशन: धारूहेडा में शुक्रवार एक तो वार्ड नहीं हर गली में कवंर की खुशी को लेकर जशन मनाया जा रहा हैं। शहर में हो रही आतिशबाजी से ऐसा लग रहा है जैसे दिवाली का जशन मनाया जा रहा हो।
हर जुबान पर सिर्फ एक ही नाम: अच्छा हुआ कंवर सिंह को चेयरमैन बना दिया गया है। अगर इस बार भी जनता को मतदान करने का मौका मिलता तो कंवर सिंह मतपेटी भरने से पीछे नहीं रहते।