धारूहेडा के सेक्टरों में पचास फीसदी स्ट्रीट लाईटे ठप, सचिव को सौंपा ज्ञापन

धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के सेक्टर छह व चार में पचास फीसदी स्ट्रीट बंद पडी हैं। वहीं बीस फीसदी खंभो पर लाईट ही नहीं है। बार बार शिकायत के बाजवूद ठेकेदार की ओर से न तो नई लाईटे लगावाई जा रही है तथा न ही खराब हुई लाइटो को ठीक नहीं किया जा रहा हैं। मंगलवार को एक बार फिर पूर्व उपचेयरमैन व वर्तमान पार्षद सुमित्रा मुकदम ने नपा सचिव को बंद पडी लाइटो को ठीक करवाने व सभी खंभों पर लाईट लगाने की मांग की हैं। सौंप गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पिछले तीन चार साल से सेक्टरो मेें स्ट्रीट लाइटों को लेकर बुरा हाल है। कोई सुनवाई ही नही हैं। सेक्टर चार व छह के 100 से अधिक खंबो पर लाईट ही नहीं है, इतना ही नहीं जिस खंबों पर लाईट लगी हुई है, उनमें भी आधी से ज्यादा बंद पडी है। जब भी नई लाईटे लगाने के लिए ठेकेदार से कहा जाता है तो यही जबाव मिलता है कि उसका काम लगी हुई खराब लाईटों को ठीक करवाना है, नहीं लगाना नहीं है। ऐसे मेें सेक्टरवासी परेशान है। वार्ड दो की पार्षद कमलेश देवी ने बताया कि नपा हाउस मिटिंग में भी यह मददा उठाया गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। सेक्टरो मे जगह जगह अधेंरा छाया रहता है।
क्या कहते है सचिव: नपा कार्यालय में एक रजिस्टर रखा हुआ है। शिकायत मिलने पर उसे दो या तीन दिन के दौरान ठीक करवाया दिया जाता हैं। वार्ड एक पार्षद की ओर से शिकायत मिली है। सेक्टर में रात चैक करवाया जाएगा कि कहां कहा लाइटे बंद है। जल्द ही बंद पडी लाईटों केा ठीक करवा दिया जाएगा।
अनिल कुमार, नपा सचिव, धारूहेडा