धारूहेडा: कस्बे के एक व्यापारी के साथ ऑनलाइन धोखाधडी हो गई है। व्यापारी ने वेबसाइट पर विज्ञापन देख माल मंगवाने के लिए 63 हजार से अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दिए, लेकिन न तो उसे माल मिला और न ही पैसे वापस मिले। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मे कस्बे के वार्ड नंबर-10 निवासी स्वर्ण सिंह ने 2 माह पहले ही बर्तन साफ करने वाले जूने और झाड़ू का व्यापार शुरू किया है। फेसबुक पर कुछ दिन पहले उसे एक वेबसाइट दिखाई दी। जिस पर क्लिक करके अपना नंबर डाल दिया। 2 दिन बाद ही उसके पास राजीबुल रहमान नामक शख्स का फोन आया और उसने खुद को कंपनी का मालिक बताते हुए बातचीत शुरू की और फिर उसकी बातों में आकर स्वर्ण सिंह ने 13 बोरे सामान का ऑर्डर कर दिया।
Crime: अश्लील वीडियो रिकाॅर्ड: युवती युवक को कर रही ब्लैक मैल, मांग रही 15 लाख
45 हजार आनलाईन भेजे: राजीबुल रहमान ने 63 हजार रुपए का बिल बनाकर उसके व्हाट्सऐप नंबर पर भेज दिया। स्वर्ण सिंह ने 30 हजार खुद के आईसीआईसीआई बैंक के खाते से और 15 हजार रुपए भाई नीरज के फोन-पे के जरिए भेज दिए। फिर राजीबुल ने उसके पास एयर कार्गो पैकर्स और लॉजिस्ट का बिल भी भेज दिया।