धारूहेडा की 21 कालोनियों की नियमित होने की जगी उम्मीद, जानिए कौन कौन सी है कालोनियां

धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बा वासियों के लिए खुशखबरी हैं। जिला प्रशासन की ओर से धारूहेडा की 21 कालोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव भेजा गया है। जिन कालोनियों का प्रस्ताव पहुंचा है, उनका सर्वे कराया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शहरी स्थानीय निकाय और जिला नगर योजनाकार विभाग को सौंपी गई है। सर्वेक्षण की रिपोर्ट पहुंचने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन सी कालोनी सरकार के मानकों को पूरा कर रही है।

1344 को रिपोर्ट का इंतजार, चिकित्सक सहित कोविड 88 केस ​एक्टिव, चिंतनीय….


इन कालोनियो का भेजा प्रस्ताव:
आकेड़ा स्थित श्याम विहार, नारायण विहार, नरेश विहार, हरिनगर एक्सटेंशन, मंगलनगर, रामनगर एक्सटेंशन, राव हरगोविद कालोनी, आजाद नगर, बजरंग नगर, रेवती विहार, आरआर कालोनी, संतोष कालोनी भाग एक और दो, सैयद कालोनी, गढ़ी अलावलपुर स्थित कमलानगर, घटाल महनियावास स्थित कर्णकुंज कालोनी, महेश्वरी स्थित कृष्ण कुंज, राधाकृष्ण मार्केट, शर्मा मार्केट, जैन कालोनी, सांपली स्थित एजी व्हाइट होम्स कृष्णा कुंज शामिल हैं। नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि प्रस्ताव भेजा गया हैं कौन सी कालोनी सरकार के मानको का पूरा करती है यह तो सर्वे के बाद पता चल पाएगा।

Rewari news: जिले की 77 कालोनियों को नियमित होने की जगी उम्मीद