दो साल में दस बार शिकायत सुनवाई नहीं, कैबिनेट मंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर रातों रात बनाई धारूहेडा में सडक

धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के बस स्टेंड से लेकर बेस्टेक मॉल तक जयपुर सर्विस लाईन की हालत दो साल से बदहाल बनी हुई थी। लोगों की ओर से बार बार शिकायत के बावजूद इस सडक को नहीं बनाया जा रहा था। केबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव की जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर 16 अगस्त की रात को आनन फानन में प्रशासन ने इस सडक का बना दिया है। सडक बनने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
गौरतलब है कि धारूहेडा बस स्टैंड से लेकर सेक्टर छह स्थित बेस्टेक मॉल तक ​जयपुर व दिल्ली सर्विस लाईन पूर्णतया टूटी हुई है। दोनो सर्विस लाईनों की मरम्मत करवाने के लिए करीब दो साल में दस बार से अधिक शिकायत दी गई, लेकिन न तो रेवाडी जिला प्रशासन व न ही एनएचए अधिकारियों की ओर से इस मार्ग की मरम्मत करवाई गई। 17 अगस्त को केबिनेट भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा का ठहराव धारूहेडा बस स्टेंड पर होने के चलते जिला प्रशासन की ओर से रातो रात इस जयपुर सर्विस लाईन को बना दिया गया है।
यात्रा नहीं आती तो नहीं होती सुनवाई: धारूहेडा के लोगों ने बताया कि प्रशासन जनता की समस्या को लेकर कितना गंभीर है, इसका इसी बात को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बार बार शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं। लोगों का कहना है कि अगर जन आशीर्वाद यात्रा का रूट हाईवे के उपर से होता तो शायद इस रोड की सुध ही नही ला जाती।