धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर उसके नाबालिग बेटे के साथ कुकर्म करने तथा उसके ब्लैकमेल करते हुए वीडियो को वायरल करने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में नूंह निवासी एक व्यकित् ने आरोप लगाया है कि वह धारूहेडा में एक दुकान पर कार्यरत है तथा अपने परिवार के साथ यहीं पर रह रहा है। उन्होने आरोप लगाा कि उसके गावं निवासी दो युवको ने उसके नााबालिक बेटे के साथ कुकुर्म किया तथा उसकी वीडियो बना ली। दोनो आरोपित दोस्त उसे ब्लेकमैल करते थे। इतना ही आरोपियो ने उसकी वीडियो वाटसएप पर वायरल की दी। वीडियो वायरल होने के चलते यह वीडियो पीडित परिवार के पहुंची तथा परिजनों आरोपित नईम व तामिल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने दोनो युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।