धारूहेडा: सुनील चौहान। सीआईए धारुहेडा पुलिस ने अवैध हथियार रखने एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जा से एक देशी पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस व एक गाडी बरामद की है। आरोपित की पहचान अलवर जिला के आलमपुर निवासी अमित के रुप मे हुई है। सीआईए धारुहेडा सूचना मिली की भिवाडी के आलमपुर निवासी अमित अवैध पिस्टल रखता है जो महेश्वरी में एक गाडी मे बैठा हुआ है। पुलिस ने जब दबीश दी तो कार के पास एक युवक खडा हुआ दिखाई दिया। पुलिस देखकर गाडी मे बैठने की कोशिश करने लगा तब पुलिस ने उसे काबू कर लिया। उसके बाद जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक देशी पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपित के पास एक देशी पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस व एक गाडी को जबत कर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।